शहरदेश

जिला अस्‍पताल में क्‍वालिटी एंश्‍योरेंस सर्टिफिकेट के प्रोटोकाल अनुरूप स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध करवाई जायेगी-श्री जैन 

कायाकल्‍प की टीम से रूबरू हुए कलेक्‍टर, स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में नवाचारों से अवगत कराया

नीमच, 31 जनवरी 2024, बुधवार 

जिला अस्‍पताल नीमच में केंद्र सरकार के क्‍वालिटी एंश्‍योरेंस सर्टिफिकेट के प्रोटोकाल के अनुरूप स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं व सुविधाएं उपलब्‍ध करवाई जायेगी। जिससे कि अस्‍पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। यह बात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को जिला अस्‍पताल नीमच के निरीक्षण के लिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भोपाल से आई कायाकल्‍प टीम के डॉ.विवेक मिश्रा, एवं डॉ. सौरभ मण्‍डवारिया से चर्चा में कही। इस मौक पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटिल, डॉ.मनीष यादव व अन्‍य चिकित्‍सकगण, स्‍वास्‍थ्‍य स्‍टाफ उपस्थित था।

कलेक्‍टर श्री जैन ने बुधवार को जिला चिकित्‍सालय पहुंच कर, कायाकल्‍प टीम के सदस्‍यों से मुलाकात की और उन्‍हें जिले में स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों से अवगत कराया।कलेक्‍टर श्री जैन ने कायाकल्‍प टीम को अवगत कराया कि जिले में रक्‍तदान महाअभियान के तहत वर्ल्‍ड रिकार्ड हांसिल किया है। सभी मेडिकल स्‍टोर्स पर बी.पी.जांच का नि:शुल्‍क अभियान भी संचालित है। सशस्‍त्र सेना झण्डा दिवस पर 1.20 करोड की राशि संग्रहित कर रिकार्ड स्‍थापित किया गया है।

टी.बी.मुक्‍त भारत अभियान के तहत 51 पंचायतें टी.बी.मुक्‍त घोषित कर दी गई है। जिलों को 2024 में टी.बी.मुक्‍त कर दिया जावेगा। विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के दौरान जिले में 38 हजार टी.बी. मरीजों की जांच की गई है। पांच हजार से अधिक फूड बास्‍केट टी.बी. मरीजों को वितरित की गई है। फूड बास्‍केट वितरण का कार्य पंचायतों के माध्‍यम से निरंतर जारी है।

कायाकल्‍प टीम के डॉ.विवेक मिश्रा ने अवगत कराया कि जिला चिकित्‍सालय नीमच में क्वालिटी एंश्‍योरेंस सर्टिफिकेट की गाईडलाईन प्रोटोकाल अनुसार स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं सुविधाएं उपलब्‍ध होती है, तो शासन व्‍दारा प्रति बेड के मान से दस हजार रूपये सालाना, इस तरह तीन सौ बेड के लिए 30 लाख रूपये की अतिरिक्‍त राशि स्‍वास्‍थ सुविधाओं के लिए से उपलब्‍ध कराई जावेगी।

प्रारंभ में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कायाकल्‍प टीम, के डॉ.विवेक मिश्रा एवं श्री सौरभ मण्‍डावरिया को पगडी पहनाकर एवं पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर स्‍वागत किया।

#healthdeptmp

#JansamparkMP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}