शहर

ग्रीष्म ऋतु में किसी भी पंचायत में पेयजल की कोई समस्या न हो – श्री सखलेचा

जि.प.सीईओ ने जल निगम को दिए क्षतिग्रस्‍त सड़के तत्काल सुधारने के निर्देश जावद में विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 27 फरवरी 2025,

जावद जनपद सभाकक्ष में जल जीवन मिशन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की गुरूवार को आयोजित बैठक में विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने आगामी ग्रीष्मकाल में जल आपूर्ति की समस्याओं के समाधान, जल जीवन मिशन के कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने एवं सड़को के रेस्ट्रोरेशन का कार्य तत्‍काल करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, जनपद अध्‍यक्ष श्री गोपाल चारण, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे व अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में जावद विधायक श्री सखलेचा ने ग्रामीण क्षेत्रो में आगामी ग्रीष्म ऋतु में संभावित पेयजल संकट व उसके निदान के लिए की जाने वाली कार्यवाही की विस्‍तार से समीक्षा की और ग्राम पंचायतो के सरपंच व सचिवो से इस संबंध में वन टू वन चर्चा कर जानकारी प्राप्‍त की। उन्‍होने जल निगम के अधिकारियों को प्रगतिरत कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने से क्षतिग्रस्त हुई सीसी सड़क व अन्य पहुंच मार्गो को तत्काल सुधारने और विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीकृत डोम निर्माण के कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्‍होने निर्देश दिए कि जावद विधानसभा का कोई भी ग्राम, मजरा, टोला व कोई भी रहवासी क्षेत्र, मकान नल कनेक्‍शन से वंचित ना रहे। उन्‍होने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में स्वीकृत निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण हो इसकी जवाबदेही तय की जाए।

बैठक में श्री श्याम काबरा, श्री सचिन गोखरू,जल निगम के श्री जितेन्‍द्र सिह राणावत,डीबीएल के श्री सुनीलसिह तोमर, क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, सचिव व विभिन्‍न विभागों के विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। यह जानकारी जावद जनपद पंचायत सीईओ श्री आकाश धार्वे ने दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}