एडीएम सुश्री गामड ने किया मतगणना केंद्र एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

नीमच, 21 मार्च 2024, गुरुवार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार एडीएम सुश्री लक्ष्मी गामड ने गुरूवार को लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत होने वाली मतगणना के लिए प्रस्तावित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के परिसर एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत विधानसभा क्षेत्र नीमच के लिए कॉलेज के पुराने भवन में स्थापित होने वाले स्ट्रांग रूम एवं गणना कक्ष का निरीक्षण किया। एडीएम ने कॉलेज के नये भवन में वि.स.क्षेत्र मनासा एवं जावद के लिए प्रस्तावित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्षों का अवलोकन किया। एडीएम ने मतगणना केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में सम्बंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए। एडीएम सुश्री गामड ने मतगणना स्थल पर प्रस्तावित वाहन पार्किंग स्थल, मतगणना केंद्र पर प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था, बेरिकेटिंग्स की व्यवस्था, आदि का जायजा लिया।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिह धार्वे, लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री श्री महेन्द्र सिह चौहान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
#लोकसभा_निर्वाचन_2024
#ChunavKaParv
#DeshKaGarv
#CEOMPElections