शहर

शहर में प्रथम बार हो रहा अनेक सड़कों का चौड़ीकरण शहर को नया स्‍वरूप देने में जुटी श्रीमती चौपड़ा

श्रीमती खंडेलवाल के साथ नपाध्‍यक्ष ने किया 96 लाख लागत से बनने वाले मार्ग का निरीक्षण

नीमच 10 दिसंबर 2024

नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में नीमच शहर में जारी विकास श्रृंखला के तहत शहर में प्रथम बार पोल शिप्टिंग कर सड़कों के चौड़ीकरण के माध्‍यम से शहर को खूबसूरत बनाने की मुहिम प्रारंभ की गई है। इसी मुहिम के तहत् नगरपालिका द्वारा कायाकल्‍प अभियान अंर्तगत वार्ड क्र. 23 व 24 के अंतर्गत आने वाले स्‍कीम नं. 9 शंकर आइल मिल से शंभू व्‍यायाम शाला व चमड़ा कारखाना होकर सिद्धि विनायक कालोनी तक 96 लाख रू. की लागत से सड़क चौड़ीकरण कर डामरीकरण किया जा रहा है, जिसका निरीक्षण मंगलवार, 10 अगस्‍त को नपाध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति-गौरव चौपड़ा ने सभापति व वार्ड क्र. 24 की पार्षद श्रीमती वंदना खंडेलवाल के साथ किया। इस दौरान वार्ड क्र. 23 की पार्षद श्रीमती गुंजन-विष्‍णु राठौर, पार्षद रूपेन्‍द्र लोक्‍स भी उपस्थित थे।

पोल शिप्टिंग व सड़क चौड़ीकरण के बाद चल रहे डामरीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि हमारा उद्देश्‍य शहर के प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण कर उन्‍हें सुंदर व गुणवत्‍तापूर्ण बनाना है। इस हेतु कायाकल्‍प अभियान के तहत तीन प्रमुख मार्गों का चयन किया गया है, जिसमें वार्ड क. 23 व 24 को जोड़ने वाला यह मार्ग भी शामिल है। इस मार्ग के बनने से यह मार्ग शहर के अनेक मार्गों से जुड़ जाएगा और नागरिकों को मूलचंद मार्ग से चमड़ा कारखाना होकर सीधे कृषि मंडी व बघाना पहुंचने में आसानी होगी तथा इससे शहर में यातायात का दबाव भी कम होगा। श्रीमती चौपड़ा ने बताया कि पहले यह मार्ग करीब 9 मीटर चौड़ा था जिसे 15 मीटर चौड़ा किया गया है। निरीक्षण के दौरान नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने ठेकेदार व नपा इंजीनियर को कार्य गुणवत्‍तापूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्रवासियों की समस्‍या भी सुनीं और स्‍कीम नं. 9 स्थित चैनामाता कुशलामाता मंदिर व श्रीकृष्‍ण मंदिर वाले मार्ग के डामरीकरण हेतु नपा के उपयंत्री श्री परमार को प्राक्‍कलन तैयार करने के भी निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}