शहर

समुदाय विशेष के हितग्राहियों को स्‍वरोजगार योजनाओं का प्राथमिकता से लाभ दिलाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की पंख अभियान नीमच की गतिविधियों की समीक्षा

नीमच 6 फरवरी 2025,

जिले में समुदाय विशेष बांछडा समुदाय के उत्‍थान के लिए संचालित पंख अभियान नीमच के तहत सभी नोडल अधिकारी आवंटित गांवों का नियमित भ्रमण कर, समुदाय विशेष के सदस्‍यों से जीवंत संपर्क कर, उनसे नियमि‍त संवाद कर, उन्‍हें शासन की विभिन्‍न स्‍वरोजगार, हितग्राहीमूलक योजनाओं का प्राथमिकता से लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समुदाय विशेष के ग्रामो के लिए नियुक्‍त नोडल अधिकारियों की बैठक में पंख अभियान के तहत की गई कार्यवाही की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी तथा नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बांछडा समुदाय के पात्र हितग्राहियों को सूचीबद्ध कर उन्‍हें व्‍यक्तिगत एवं स्‍व सहायता समूह के माध्‍यम से मसाला उद्योग, मुर्गीपालन, बागवानी, बकरीपालन, किराना व्‍यवसाय, ब्‍यूटी पार्लर, सिलाई प्रशिक्षण आदि से लाभांवित करें। कलेक्‍टर ने सहायक आयुक्‍त सहकारिता को निर्देश दिए कि वे बांछडा बाहुल्‍य ग्रामों में सहकारी समितियॉं गठित करवाकर, इन समितियों के माध्‍यम से अधिकाधिक लोगों को जोडकर, उन्‍हें शासन की योजनाओ का लाभ दिलवाए।

कलेक्‍टर ने समुदाय विशेष की अधिकाधिक बालक, बालिकाओं को आगामी शिक्षा सत्र से छात्रावासों में भर्ती करवाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने नीमच की महिला बस्‍ती गृह में नवीन अ.जा.बालिका छात्रावास संचालन का प्रस्‍ताव भेजने के निर्देश भी जिला महिला बाल विकास अधिकारी को दिए। बैठक में नोडल अधिकारियों ने समुदाय विशेष के ग्रामों के भ्रमण एवं आयोजित ग्राम चौपाल में की गई गतिविधियों, चिन्हित हितग्राहियों, लाभांवित हितग्राहियों एवं प्रस्‍तावित गतिविधियों के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}