
नीमच 10 अक्टूबर 2025,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने, बोर्ड परीक्षाओ में उत्तम परिणाम हांसिल करने, विद्यालयों के निरीक्षण, समन्वय एवं सहयोग के लिए विभिन्न जिला अधिकारियों को शालाओं का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार सहायक आयुक्त सहकारिता श्री राजू डाबर को शा.क.उ.मा.वि.जावद, एसडीओ वन श्री आर.आर.परमार को उ.मा.वि.बैसला, उपसंचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार को शा.क.उ.मा.वि.मनासा, जिला प्रबंधक एन.आर.एल.एम.श्री शम्भू मईड़ा को शा.उ.मा.वि.पालसोड़ा, डीपीएम श्रीमती ज्योति मण्डलोई को शा.उ.मा.वि.जावी, लो.स्वा.यां.वि.के कार्यपालन यंत्री श्री प्रदीप गोगाड़े को शा.उ.मा.वि.जाट, आर.टी.ओ.श्री नन्दलाल गामड़ को शा.उ.मा.वि.डीकेन, कृषि वैज्ञानिक डॉ.सी.पी.पचोरी को शा.उ.मा.वि.कोटडी इस्तमुरार, श्रम अधिकारी श्री सज्जनसिह चौहान को शा.हाई स्कूल बिसलवास कलां, सहायक संचालक कृषि श्री दिनेश मण्डलोई को हाई स्कूल महुड़िया, सहायक यंत्री पीएचई श्री एससी व्यास को शा.उ.मा.वि.नलवा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह महाप्रबंधक जल निगम श्री धीरेन्द्र बिजोरिया को शा.उ.मा.वि.नयागांव, उप संचालक नगर ग्राम निवेश श्रीमती विनिता दृश्यमकर को शा.क.उ.मा.वि. नीमच सिटी, पीएचई के सहायक यंत्री श्री एस.पी.व्यास को शा.उ.मा.वि.आंतरी, एमपीआरडीसी के सहायक प्रबंधक श्री राहुल बरड़े को शा.क.उ.मा.वि.रतनगढ़, सहायक संचालक कृषि श्री यतिन मेहता को शा.बा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 नीमच एवं प्रबंधक नागरिक आपूर्ति श्री के.एल.परमार को शा.उ.मा.वि.चचोर का जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने उक्त सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है, कि वे शनिवार 11 अक्टूबर को संबंधित विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों, विद्यार्थियों की उपस्थिति, विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर, अध्यापन कार्य, शिक्षकों द्वारा अध्यापन की गुणवत्ता, पाठ्यक्रम अनुसार अध्ययनरत कार्य का जायजा लेकर निर्धारित प्रारूप में निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।