शहरदेश

जिले में 14 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन, लोक अदालत सफल बनाने किया जा रहा है प्रचार प्रसार

नीमच 6 दिसम्‍बर 2024, जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा एवं जावद न्यायालय परिसर में माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 14 दिसम्बर, 2024 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से दिवानी प्रकरणों, शमनीय आपराधिक प्रकरणों, राजस्व, श्रम एवं पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना के क्लेम प्रकरणों बैंकों एवं नगरपालिका से संबंधित प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते द्वारा निराकरण किया जायेगा।

नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्‍य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा प्रचार के विभन्न माध्यमों से लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगरपालिका के वाहन के माध्यम से अलाउंस कर, लोक अदालत का प्रचार कर, पक्षकारों से अपने मामलों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से करवाने का आव्हान भी किया जा रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}