देशशहर

जिले के नगरीय निकायों में एक माह में 175 लाख के विकास एवं निमार्ण कार्य पूर्ण

कलेक्‍टर ने नगरीय विकास कार्यो और योजनाओं की समीक्षा की

नीमच 2 दिसम्‍बर 2024,

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं पी.एम. स्वनिधि योजना की समीक्षा की प्रगति, स्वनिधि से समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विभिन्‍न निर्माण कार्यो की प्रगति, स्वच्छता सर्वेक्षण, करो की वसूली एवं सीएम हेल्पलाईन के निराकरण की निकायवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री चंद्रसिह धार्वे, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, नीमच के सीएमओ श्री महेन्‍द्र वशिष्‍ठ एवं जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर द्वारा पी.एम. स्वनिधि योजना की वित्तीय वर्ष 2024-25 की समीक्षा की गई। स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत 10 हजार, 20 हजार, एवं 50 हजार के ऋण प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश दिये गये। नगरपालिका नीमच को इस माह 300 एवं नगर परिषद जावद को 10 हजार के 140 प्रथम एवं 20 हजार द्वितीय 140 ऋण प्रकरण स्वीकृत कर वितरण इसी माह में लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिए गए। कलेक्‍टर ने सभी सीएमओ को इस माह अंत तक पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत शतप्रतिशत प्रकरण बैंकों को प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में निकायों की बकाया एवं वर्तमान मांग की राजस्व वसूली की भी समीक्षा की गई। जिसमें नयागांव की चालु वसूली 15 प्रतिशत, मनासा 17 प्रतिशत सिंगोली 21 प्रतिशत एवं नगरपालिका नीमच 24 प्रतिशत वसूली पाई गई। कलेक्‍टर ने नगरीय निकायों को इस माह में 50 प्रतिशत से भी अधिक वसूली के शिविर आयोजित कर लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में बताया गया, कि नगरीय निकायों में बड़े प्रोजेक्ट अन्तर्गत निर्माण कार्य प्रचलित हैं, जिसमें पूर्व माह में हुई बैठक में दिये गए निर्देशों के क्रम में नगर परिषद कुकड़ेश्वर मुख्य अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण घोषणामद में राशि रूपये 50 लाख का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। नगर परिषद जावद में अमृत योजना के ग्रीन स्पेस राशि रूपये 25 लाख का कार्य, नगर परिषद सरवानिया महाराज में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजनान्तर्गत वार्ड नं. 14 में सीसी रोड़ निर्माण कार्य राशि रूपये 50 लाख, नगर परिषद अठाना में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना विभिन्न वार्डो में सीसी रोड़ निर्माण 50 लाख के निर्माण कार्य पूर्ण किये गये हैं। इस प्रकार कुल राशि रूपये 175 लाख के कार्य नगरीय निकायों द्वारा पूर्ण किये गये हैं। कलेक्‍टर ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण इस माह 85 प्रतिशत करने के साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका नीमच को निर्देशित किया, कि वे स्वयं सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करे तथा आगामी ग्रेडिंग अन्तर्गत 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

कलेक्‍टर ने सभी नगरीय निकायों को सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों का निराकरण प्रतिशत बढ़ाकर आगामी 10 तारीख तक ए ग्रेड हांसिल करने के निर्देश भी दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}