संपूर्ण शहर में जारी हैं विकास कार्य- श्रीमती चोपड़ा
नपाघ्यक्ष ने किया ग्वालटोली चौराहे से भगवानपुर रोड तक के डामरीकरण कार्य का शुभारंभ

नीमच, 24 दिसंबर 2024
नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में जारी विकास श्रृंखला के तहत मंगलवार को ग्वालटोली कलाली चौराहे से न्यू इंदिरा नगर भगवानपुरा रोड़ अजय पाटीदार के मकान तक के रोड पर डामरीकरण का कार्य का शुभारंभ प्रातः 11:30 बजे नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने वैश्य समाज के संभागीय अध्यक्ष संतोष चोपड़ा, पार्षद हरगोविंद दीवान,दुर्गा शंकर भील,सुमित्रा मुकेश पोरवाल की उपस्थिति में किया । इस अवसर पर अतिथि गणों व विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय ग्वाला समाज के प्रमुख रामप्रसाद चौधरी, चमनलाल यादव,दिलीप पड़रिया,चैनसुख यादव,कमल सिंह यादव, बद्रीलाल बंजारा,महेश सियोटा,जी.एल सिग्मा,बाबूलाल हलवाई रामचरण दीवान, यशवंत यादव, दौलतराम लोहार, राजेश मुजावदिया,दीपक मेहरा, आदि का स्वागत पार्षद हरगोविंद दीवान व दुर्गा शंकर भील ने किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने कहा कि नीमच नगर पालिका द्वारा पूरे शहर में विकास कार्य किए जा रहे हैं। शहर को सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता है l हम सभी को मिलकर हमारी जिम्मेदारी को समझना होगा । आज आप देखेंगे शहर में चारों ओर सड़क निर्माण सहित अन्य कार्य तेज गति से चल रहे है। इस अवसर पर पार्षद हरगोविंद दीवान ने कहा कि लंबे अरसे से इस सड़क निर्माण की मांग चली आ रही थी। हमारी मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा ने आज हम सबको सड़क निर्माण की सौगात दी। जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। हम हमारे क्षेत्र के विकास कार्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। जल्द ही स्थानीय खेल मैदान की बाउंड्रीवाल,नाला निर्माण,सी.सी रोड सहितअन्य कार्य होंगे।
इस अवसर पर इंजीनियर अम्बालाल मेघवाल, अब्दुल नईम, ठेकेदार विक्की गोयल सहित बड़ी संख्या में अनेक क्षेत्र वासी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल ने किया व अंत में आभार हरगोविंद दीवान ने व्यक्त किया ।