
नीमच 18 अक्टूबर 2024,
सी.बी.एस.ई. बास्केटबॉल नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन इंदौर के गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल में 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक किया गया। इस चैम्पियनशिप में नीमच के ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की अंडर-19 बालिका टीम ने म.प्र. का प्रतिनिधित्व किया। इस नेशनल चैम्पियनशिप में देश विदेश की करीब 19 टीमों ने भाग लिया।
नीमच ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की अंडर-19 बालिका बास्केट-बॉल टीम ने अपना पहला मैच अंबला पब्लिक स्कूल आर्मी केंट से खेला, जिसे 51-31 के स्कोर से जीता। इसके बाद दूसरा मैच गत वर्ष की ब्रांन्ज मेडलिस्ट टीम सेंट एडमंड जयपुर से खेलते हुए एक तरफा 71-48 से जीत हांसिल की। तीसरा मैच केरला की टीम से 53-30 से व चौथा मैच दिल्ली से 53-25 से जीत टीम पूल विनर बनी। क्वाटर फाइनल मुकाबला हैदाराबाद से हुआ जो ज्ञानोदय टीम ने 59-29 से जीता। अब सेमी फाइनल मैच खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम डी.पी.एस. नोयडा से था, इस मैच को टीम ने सभी की उम्मीद के विपरित जाकर 64-41 से जीत लिया।
आज से पहले कभी भी किसी भी टीम ने नेशनल चैम्पियनशीप में इस तरह फाइनल में प्रवेश नही किया था।
फाइनल मुकाबला पुल में हारी हुई टीम सेंट एडॅमंड जयपुर से हुआ, ज्ञानोदय की टीम ने फाइनल मुकाबले में बिल्कुल चैम्पीयन टीम की तरह खेला। हॉफ टाईम तक जयपुर की टीम ने भी अच्छा खेलते हुए मुकाबला 31-30 पर बनाए रखा, लेकिन हॉफ टाईम के बाद ज्ञानोदय स्कूल की टीम ने सबको स्तब्ध कर खेल बिल्कुल एक तरफा कर जयपुर की टीम को 80-54 से हराते हुए नेशनल चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली। यह म.प्र. की पहली सी.बी.एस.ई. टीम है जिसने नेशनल चैम्पियनशिप जीतकर नीमच व प्रदेश का नाम गौरवंवित किया है।
इस चैम्पियनशिप का बेस्ट स्कोरर (शुटर) ज्ञानोदय स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा खुशीपाल सिंह का चुना गया। टीम में खुशीपल सिंह, सुनीता, दिव्यल यादव, लक्षिता चौहान, सलोनी दीवान, आलिया चौरसिया, पायल, संजू चुण्डावत, रितु चौहान, नव्या चौरसिया, अरना कल्याणी, सोनिया पोरवाल का प्रर्दशन सहरानीय रहा। टीम के कोच किशनपाल सिंह एवं सतेन्द्रपाल सिंह ने बताया इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय ज्ञानोदय ग्रुप के एम.डी. अभिनव चौरसिया, चैयरमेन अनिल चौरसिया, निर्देशिका डॉ. माधुरी चौरसिया व विद्यालय की निर्देशिक डॉ. गरिमा चौरसिया, प्राचार्य प्रदीप पाणेय को जाता है।