शहर

सामाजिक एकजुटता से ही होगी समाज सुरक्षा – संतोष चोपड़ा

स्वर्णकार, खण्डेलवाल, माहेश्वरी व जैन स्थानक मण्डल की बैठक संपन्न

नीमच,  30 जुलाई 2024, सोमवार 

समाज के सभी वर्गों की एकता के बिना समाज की सुरक्षा नहीं हो सकती है। समाज के सभी वर्गों को एक दूसरे के सुख दुख में सहयोग करना होगा तभी पहले परिवार फिर समाज और फिर नगर और फिर प्रदेश में संगठन की शक्ति सामने आएगी।जिस संगठन में शक्ति अधिक होती है उस संगठन की सरकार, अधिकारी और राजनेता सुनते हैं तभी समाज प्रगति कर सकता है।

वैश्य सम्मेलन के सभी घटक को एक दूसरे के प्रति विश्वास और भरोसा स्थापित करना होगा। तभी सामाजिक एकता स्थापित होगी और तभी समाज का विकास हो सकता है।

यह बात वैश्य सम्मेलन संभागीय अध्यक्ष संतोष चोपड़ा ने कही। वे 3 व 4 अगस्त को नीमच में प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय वैश्य बैठक, एकतां रैली एवं सांस्कृतिक संध्या तथा प्रदेश स्तरीय बैठक के आयोजन की तैयारी को लेकर चंद्रभंवर कार्यालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे।

बैठक में स्वर्णकार, खण्डेलवाल, माहेश्वरी व जैन स्थानक समाज से जुड़े पुरुष व महिला सदस्य उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि संगठन के नेतृत्व को शक्ति समाज के सदस्य सामूहिक रूप से प्रदान करेंगे तो प्रशासन भी सुनेगा। क्योंकि प्रशासन जन समूह की संख्या बल को देखता है। समाज का हर व्यक्ति जागरूक होगा तो समाज में जागृति आएगी। जिला मीडिया प्रभारी विवेक खण्डेलवाल, ज़िला संयोजक एडवोकेट सुनील जैन पटेल, कार्यक्रम संयोजक दिलीप डूंगरवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि 3 अगस्त की संध्या को टाउनहॉल नीमच में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रख्यात राष्ट्रीय कवियत्री अनामिका अंबर भी अपने साथी कलाकारों के साथ अपनी रचनाओं की प्रस्तुतियां देगी। समाज विकास और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाले विभिन्न आयु वर्ग के जल चिकित्सा, शिक्षा, सेवा प्रकल्प में सहयोगी समाजसेवियों का सम्मान अतिथि परंपरा को ध्यान में रखते हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

दो दिवसीय बैठक में मप्र के 250 से अधिक अपेक्षित वैश्य पदाधिकारी भाग लेंगे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गोविंद पोरवाल, जयंतीलाल पितलिया, मनोहर बम शम्भु दादा, सुनील चोरडिया, सुनिल नाहर, कान्हा सोनी, विनय मारू, जितेंद्र सोनी, कन्हैया सोनी, मनोज महेश्वरी, संगीता जारोली, वेजंयती माला तोतला, हेमलता खंडेलवाल ,सरला खंडेलवाल, साधना खंडेलवाल, किरण खण्डेलवाल, जितेंद्र सोनी, पारस लसोड, विकास पितलिया, ललित लाठी, शोकिन पामेचा, हरिवल्लभ मुच्छाल आदि अनेक वैश्य समाजजन उपस्थित थे ।

“वैश्य महासम्मेलन में प्रख्यात कवियत्री अनामिका अम्बर देगी रचनाओ की प्रस्तुति “

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}