शहरदेशप्रदेश

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 500 मेगावाट क्षमता के सौलर प्रोजेक्‍ट सिंगोली का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे

कलेक्‍टर ने की कार्यक्रम तैयारियों की समीक्षा

नीमच 19 दिसम्‍बर 2024,

प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 20 दिसम्‍बर 2024 को दोपहर एक बजे सुसनेर आगर जिले में आयोजित कार्यक्रम में नीमच जिले की सिंगोली में निर्मित 500 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना बड़ी, कवई एवं बड़ावदा का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर टाउनहॉल नीमच में जिला स्‍तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इस जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में सुसनेर आगर में आयोजित सौर परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम एवं मुख्‍यमंत्री जी के उदबोधन का सीधा प्रसारण किया जावेगा।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में जिला स्‍तरीय कार्यक्रम तैयारियों की समीक्षा की और विभिन्‍न अधिकारियों को दायित्‍व सौपें। कलेक्‍टर ने कार्यक्रम में आमजनों की अधिकाधिक उपस्थिति एवं सहभागिता का दायित्‍व जिला पंचायत सीईओ एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास को सौंपा हैं। बैठक में प्रोटोकाल व्‍यवस्‍था, कार्यक्रम स्‍थल पर बैठक व्‍यवस्‍था, मंच व्‍यवस्‍था, यातायात व्‍यवस्‍था, लोकार्पण व्‍यवस्‍था सीधा प्रसारण के लिए एलईडी की व्‍यवस्‍था आदि दायित्‍व भी अधिकारियों को सौंपे हैं। कलेक्‍टर ने सभी अधिकारियों को सौपे गये दायित्‍वों का समय-सीमा में तत्‍परतापूर्वक निवर्हन कर, कार्यक्रम के सफल आयोजन के निर्देश दिए हैं।

ऊर्जा विकास निगम के श्री निखील कुमार चौहान ने नीमच में स्‍थापित 500 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना की जानकारी देते हुए बताया, कि नीमच जिले के सिंगोली तहसील में 500 मेगा वाट क्षमता के सोलर प्रोजेक्‍ट का मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया जा रहा है। इसमें बडावदा ग्राम में 160 मेगावाट, कवई ग्राम में 170 मेगावाट एवं बडी ग्राम में 170 मेगावाट क्षमता की सोलर पार्क यूनिट का लोकार्पण किया जावेगा। यूनिट 1 एवं यूनिट 2 मेसर्स टी.पी.सूर्या द्वारा स्‍थापित किया गया है, जो कि कुल 68 मिलियन यूनिट्स प्रति वर्ष बिजली बना रही है। उत्‍पादित बिजली भारतीय रेल और मध्‍यप्रदेश बिजली कंपनी द्वारा ली जा रही है। परियोजना को स्‍थापित करने हेतु कुल 704 हैक्‍टर जमीन का उपयोग हुआ है जो कि ग्राम बड़ावदा, बड़ी, कवाई, खेड़ा मौका का ढोल, थड़ोद और अरनिया में स्‍थापित है। यहॉं सिंगल एक्‍सप्रेस ट्रैकर टेक्‍नोलॉजी आधारित टेक्‍नोलॉजी का उपयोग किया गया है। इस परियोजना की लागत लगभग 1300 करोड़ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}