
नीमच, 23 जनवरी 2024, मंगलवार
सब जेल जावद में श्री चंदरलाल परमार सहायक जेल अधीक्षक के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दिनांक 22 जनवरी 2024 को जेल में परिरुद्ध बंदियों द्वारा रंगोली बनाकर तथा 251 दीप प्रज्वलित कर हवन किया गया। बंदियों द्वारा संगितमय भजन किर्तन, श्री रामजी की आरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।