शहर

भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों की बैठक संपन्न

सीएम मोहन यादव के रोड शो की पूर्व संध्या पर व्यापक तैयारी के संबंध में हुई बैठक

नीमच, 06 मई 2024 , सोमवार

मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नीमच में 7 मई को प्रस्तावित रोड शो को लेकर एक आवश्यक बैठक भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार , विधायक दिलीप सिंह परिहार की उपस्थिति मेंआयोजित की गई। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पदाधिकारीयों जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने समूह के साथ मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री यादव के रोड शो में अपने-अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचकर मुख्यमंत्री की अगवानी और स्वागत कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। शहर में पहली बार आयोजित रोड शो में सभी कार्यकर्ता अथक परिश्रम कर कार्यक्रम में अलग नई ऊर्जा का संचार करें और भाजपा के विजयी रथ को अग्रसर करने में सहयोगी बने। जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने भी क्षेत्र के सभी संगठन पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं से रोड शो में सहभागी बन संगठनएकता प्रदर्शन करने का अआव्हान किया।बैठक में मुख्यमंत्री यादव के रोड शो आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के आवागमन पार्किंग व्यवस्था वाहन सुविधा आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

बीजेपी कार्यालय नीमच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के 7 मई शाम 6 बजे मंगलवार मुख्यमंत्री श्री यादव के आगमन को लेकर नीमच विधानसभा की कामकाजी बैठक भी ली।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, लोकसभा प्रभारी सुषमा आर्य ,जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान,विधानसभा नीमच विधानसभा प्रभारी संतोष जी चोपड़ा, विधानसभा संयोजक राकेश भारद्वाज,प्रदेश कार्य समिती सदस्य हेमंत हरित, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, जिला महामंत्री सुखलाल पंवार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन,मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, दीपक नागदा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, मदन गुर्जर, दुर्गेश शर्मा ,दारा सिंह यादव, रामगोपाल पाराशर मंडल पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}