शहर
कलेक्टर श्री जैन ने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया

नीमच, 19 जून 2023, बुधवार
एकीकृत मा.विद्यालय चीताखेडा में प्रवेशोत्सव के पश्चात कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ पंगत में बैठकर मध्यान्ह भोजन किया और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखी। इस मौके पर डीपीसी सुश्री किरण आंजना, सरपंच श्रीमती मंजू जैन, बीआरसी श्री योगेश कण्डारा एवं अन्य अधिकारी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं तथा उनके पालकगण भी उपस्थित थे।
#स्कूल_चले_हम_अभियान
#schooleducationdeptmp
#JansamparkMP