
नीमच, 4 जून 2024, मंगलवार
लोकसभा चुनाव के परिणाम में बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा सभी 29 सीट पर भाजपा ने कब्जा कर लिया कर किया हे वही मध्यप्रदेश के मंदसौर संसदीय क्षेत्र में भी बीजेपी के सुधीर गुप्ता ने रिकॉर्ड जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी के सुधीर गुप्ता ने कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर को 5 लाख से भी अधिक वोटों से हरा दिया है. वहीं, इस बार यहां नोटा को भी 11,662 वोट मिले हैं।
सुधीर गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए जीत का श्रेय भी सभी जमीनी कार्यकर्ताओं को दीया है, उन्होंने कहा की शीर्ष नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरने के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर जो मेहनत की हे वही रंग लाई हे।
‘जनता से किए वादे करेंगे पूरे’
जीत के बाद नवनिर्वाचित सांसद सुधीर गुप्ता ने इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी योजनाओं की सफलता को दिया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भी उन्होंने क्षेत्र की जनता से औद्योगिक, शैक्षणिक और रोजगार के अलावा चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में किए हुए तमाम वादों को वे पूरा करेंगे.
‘जमीनी कार्यकर्ताओं की जीत’
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने इस बंपर जीत का श्रेय जमीनी कार्यकर्ताओं और मोदी सरकार की योजनाओं को दिया है. उन्होंने दोहराया कि “वादे के मुताबिक भाजपा सरकार जनता से किए हुए विकास के तमाम वादे पूरे करेगी. जगदीश देवड़ा ने कहा कि हार के बाद पार्टी के नेता इसका ठीकरा ईवीएम मशीनों पर फोड़ रहे हैं जबकि उन्हें इस हार को स्वीकार कर मंथन करना चाहिए.”