देशशहर

नीमच जिले में #राजस्व_महा_अभियान का हुआ शुभारंभ 

विधायक एवं कलेक्‍टर ने ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं का किया समाधान 

नीमच, 18 जुलाई 2024, गुरुवार 

प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव व्‍दारा किसानों के हित में राजस्‍व महाअभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत अधिकारी गांव-गांव में पहुंचकर, किसानों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं, का निराकरण कर रहे है। किसान भाई जागरूक होकर राजस्‍व शिविरों में अपनी समस्‍याओं को रखकर, उनका निराकरण करवाये। यह बात मनासा क्षेत्र के विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने गुरूवार को मनासा क्षेत्र के गांव कुण्‍डला में राजस्‍व महाअभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित राजस्‍व सेवा शिविर को सम्‍बोधित करते हुए कही।

इस मौके पर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती कावेरीबाई डांगी, जि.प.सदस्‍य प्रतिनिधि श्री परमेश्‍वर दडिंग, श्री श्‍याम वसीठा, सरपंच व एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना व अन्‍य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विधायक श्री मारू ने कहा, कि एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत 5.51 करोडे पौधे प्रदेश में लगाए जा रहे है। उन्‍होने किसानों का आव्‍हान किया , कि वे भी एक-एक पेड अवश्‍य लगाये और उसे संरक्षित कर बडा करें। विधायक श्री मारू ने कहा कि मनासा क्षेत्र के हर गांव में गांधी सागर से पाईप लाईन के माध्‍यम से हर घर तक पीने का पानी पहुचाने का काम शुरू हो गया है। साथ ही हर गांव, खेत तक गांधी सागर का पानी सिंचाई के लिए भी पहुंचाने की योजना स्‍वीकृत हो गई है। एसडीएम श्री पवन बारिया ने राजस्‍व महाअभियान प्रथम की प्रगति रिर्पोट एवं राजस्‍व महाअभियान-02 की विस्‍तृत रूपरेखा प्रस्‍तुत की।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि स्‍वामित्‍व योजना के तहत आबादी भूमि के नक्‍शे तैयार कर आबादी के भू-अधिकार पत्र उपलब्‍ध करवाने में म.प्र.में अच्‍छा काम हुआ है। ग्रामीणों को उनके मकान, भू-खण्‍ड का अधिकार, मालिकाना हक दिया जा रहा है। कलेक्‍टर ने ग्रामीणों से अं‍कुर उपवन में पौधे लगाने, किसानों से खेतों की मेडों पर 10-10 फलदार पौधे लगाने की अपील भी की।

विधायक श्री मारू एवं कलेक्‍टर ने किया पौधारोपण:- विधायक श्री अनिरूद्ध मारू एवं कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने पंचायत परिसर कुण्‍डला में एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। विधायक व कलेक्‍टर ने सामिया बालाजी धाम मंदिर के स‍मीप भी पौधारोपण किया।

विधायक श्री मारू ने सामिया बालाजी धाम कुण्‍डला के समीप बने सामुदायिक शेड का फीता काटकर लोकार्पण भी किया।

#revenuedeptmp

#panchayatruralsocialdeptmp

#JansamparkMP

#एक_पेड़_मॉ_के_नाम_अभियान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}