राजनीति

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में 16 दिसम्बर से आरंभ हो रही #विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नीमच, 16 दिसंबर 2023, शनिवार 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जनहित और जनकल्याण के लिए आरंभ की गई यात्रा का क्रियान्वयन मोदी की गारंटी की साख और गरिमा के अनुरूप हो। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” आरंभ की जा रही है। प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देश्य है। 26 जनवरी 2024 को यात्रा का समापन गणतंत्र दिवस पर होगा।

पूर्व मंत्री एवं जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव से संवाद कर सभी ग्राम पंचायतों को यात्रा में कव्‍हर करने के लिए अतिरिक्‍त आईईसी वेन उपलब्‍ध कराने का सुझाव दिया। विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू भी वर्चुअली मौजूद थे। नीमच के एनआईसी कक्ष में आयोजित इस वीडियों क्रां‍फ्रेंसिंग में विधायक जावद एवं पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान सहित सभी नगरीय निकायों के अध्‍यक्ष, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, श्री बीएस अर्गल एवं सभी सीएमओ भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}