
नीमच, शनिवार, 16 दिसंबर 2023
प्रदेशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ, जिला मुख्यालय नीमच के जिला पंचायत सभा कक्ष में 16 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे से आयोजित जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम मे किया जावेगा । इस कार्यक्रम में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व मंत्री एवं जावद के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच के विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ,मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों नगरीय निकायों के अध्यक्षगणो द्वारा झंडी दिखाकर आईईसी वेन को विधानसभा क्षेत्र नीमच जावद एवं मनासा के लिए रवाना किया जावेगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा।
संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह ने आम नागरिको,सभी जनप्रतिनिधियों,मीडिया के साथियों सभी अधिकारी,कर्मचारियो से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद द्वारा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।