खाद्य सुरक्षा टीम ने जिले की 21 खाद्य फर्मों का आकस्मिक निरीक्षण किया विभिन्न खाद्य पदार्थों के 43 नमूने लिए
नीमच 02 दिसम्बर 2025,
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक भोपाल एवं कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिले की खाद्य सुरक्षा टीम ने नवम्बर 2025 में नीमच जिले में 21 फर्मों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने विक्रय हेतु निर्मित एवं पेक खाद्य पदार्थ, विभिन्न पैकिंग खाद्य तेल, विभिन्न पैकिंग के घी, किशमिश, खजूर, बेसन, मैदा, रवा, गुड़ विभिन्न पैकिंग के नमकीन, टोस्ट, मसाले सहित कुल 43 नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत लिए गए है। खाद्य परिसर में कमियां पाए जाने पर उक्त अधिनियम के तहत संबंधितों को नोटिस जारी किए गए हैं।
नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण भोपाल भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजू सोलंकी एवं श्री यशवंत कुमार शर्मा टीम द्वारा की गई।


