देशशहर

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फसल क्षति पर प्रदेश की किसानों के खाते में अंतरित की रा‍हत राशि

नीमच जिले के 1.41 लाख से अधिक किसानों को 119.6 करोड़ की राहत

नीमच 03 अक्‍टूबर 2025,

प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डा. मोहन यादव द्वारा शुक्रवार को वीडियों कांफ्रेसिंग से प्रदेश के आपदा पीडित किसानों को फसल क्षति पर राहत राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्‍यम से किया गया। नीमच जिले के592 ग्रामों के 1.41 लाख से अधिक किसानों को अतिवृष्टि पीला, मोजेक से फसलों को हुई क्षति पर 119.6 करोड़ रुपए की राहत राशि स्‍वीकृत की गई है। दीपावली से पूर्व ही किसानों को राहत राशि का भुगतान शासन द्वारा किया जा रहा है ।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में नीमच के एनआईसी कक्ष में विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार विधायक मनासा श्री अनिरुद्ध मारू जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्री बीएस कलेश, श्रीमती वंदनाखंडेलवाल अन्य अधिकारी तथा जिले के किसान उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने जिले के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर राहत राशि मिलने पर उन्हें बधाई दी। विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार एवं श्री अनिरुद्ध मारू ने भी मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर दिवाली से पहले पीड़ित किसानों के खाते में राशि अंतरित करने पर मुख्यमंत्री जी की संवेदनशीलता की सराहना करते हुए बधाई दी।

वर्चुअल संवाद करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों से कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का हर कदम अन्नदाता की मदद को तैयार है। उन्होंने कहा कि भावांतर योजना का लाभ किसानों को मिलेगा। साथ ही फसल बीमा का लाभ भी दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को पहली बार येलो मोजैक से नुकसान पर भी सरकार द्वारा किसानों को राहत राशि का भुगतान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल तैयार होकर किसानों के घरों में नहीं आई, उसके पहले ही सरकार ने किसानों के खाते में राहत राशि का भुगतान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने सभी किसानों जनप्रतिनिधियों को दशहरा और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं भी दी है।

उल्‍लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री डा.मोहन यादव की मंशानुसार कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिले में टीमें लगाकर तत्‍परता पूर्वक फसल नुकसानी का सर्व करवाया गया। परिणाम स्‍वरूप किसानों को दीपावली पूर्व ही राहत राशि का भुगतान सम्‍भव हो पाया है।प्रभावित किसानों के तत्‍परता पूर्वक राहत राशि का लाभ मिला है ।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}