शहर
डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन ने पी.ओ.डूडा का प्रभार संभाला

नीमच 11 सितम्बर 2025,
डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन ने गुरूवार को पीओ डूडा का पदभार गृहण कर लिया हैं। उन्होने डूडा में कायर्रत कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्वच्छता सर्वेक्षण, योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा में कराने के निर्देश दिये। श्री जैन ने सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई, शिकायतों का निराकरण भी समय-सीमा में कराने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर नगर परिषद अठाना के उपयंत्री श्री अम्बालाल मेघवाल एवं श्री जानकी लाल प्रजापति सहित कर्मचारी उपस्थित थे।