
नीमच 12 सितम्बर 2025,
प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से सेवा पखवाड़ा अभियान की तैयारियों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की और सभी विभागों को दिन प्रतिदिन की गतिविधियों कार्यक्रमों का चार्ट बनाकर उसका सफल क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। वी.सी.में सभी विभागों द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत राज्य, जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों कार्यक्रमों के बारे में प्रजेन्टेंशन प्रस्तुत किया गया।
वी.सी.में बताया गया, कि सेवा पखवाड़ा के तहत जिला सहित विभिन्न स्तरों पर स्वास्थ्य संस्थाओं में रक्तदान शिविरों के आयोजन किया जावेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जावेगा। नमो पार्क व नमो उपवन विकसित किए जावेंगे। दिव्यांगजनों के लिए उपकरण वितरण शिविरों का आयोजन किया जावेगा। नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता गतिविधियॉं, स्वच्छता के लिए श्रमदान के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अधिकारियों को सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रमों, गतिविधियों की रिपोर्टिंग पोर्टल पर अनिवार्य रूप से करने के निर्देश भी दिए हैं।
नीमच के एन.आई.सी.कक्ष नीमच में आयोजित इस वी.सी.में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्री बी.एस.कलेश, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।