
जम्मू कश्मीर 23 अप्रैल 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर बाद हुए भीषण आतंकी हमले के खिलाफ बुधवार को सुंदरबनी में भाविन विभिन्न हिंदू संगठनों ने व्यापार मंडल की अध्यक्षता में पूरा शहर बंद रखकर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।
पाकिस्तान को देना चाहिए कड़ा जवाब
हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि कश्मीर की घटना में पीड़ितों से उनका धर्म पूछा गया था। शर्मा ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ने कहा कि सरकार को पाकिस्तान को कड़ा जवाब देना चाहिए।
व्यापार मंडल प्रधान बिल्लू गुप्ता कांग्रेस नेता योगराज शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के मठ मंदिर प्रधान अमित शर्मा व सभी प्रदर्शनकारियों द्वारा पाकिस्तान की कड़ी निंदा की। वहीं, देश के प्रधानमंत्री से पाकिस्तान का सर कुचलने के लिए बड़ी मांग उठाई।
प्रदर्शनकारियों ने आंतकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए केंद्र सरकार से उचित से उचित कदम उठाने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अबकी बार ऐसा प्रहार हो कि पाकिस्तान के पालतू आतंकवादी दशकों तक सर ना उठा सके। वहीं, हमले के विरोध में सुंदरबनी बाजार पूरी तरह से बंद रहा।
बाजाबाई बाजार में नारेबाजी कर पुतला फुका
भाजपा मंडल प्रधान नैनो बंगवाल की अध्यक्षता में सैकड़ो लोगों ने पहलगाम आंतकवादी हमले के विरोध में बाजाबाई बाजार में नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका और आतंकवादियों व पाकिस्तान के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई।
इस मौके पर बोलतेहुए नैनो बंगवाल व पूर्व सरपंच अनिल कुमार ने कहा कि आंतकवादियों ने धर्म को देखकर पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई। यह हमले चौंकाने वाला और दर्दनाक है। यह एक नृशंस ओर अमानवीय कृत्य है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।