
नीमच 24 अक्टूबर 2024
नगरपालिका परिषद्, नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा ने लोकायुक्त में जलशक्ति अभियान अंतर्गत वर्ष 2022-23 में हुए रूफ वाटर हार्वेस्टिंग संबंधी कार्य की शिकायत के संबंध में बुधवार, 23 अक्टूबर को पत्रकारों के समक्ष वस्तुस्थित रखते हुए बताया कि मेरे समक्ष प्रथम बार जलशक्ति अभियान प्रकरण दिनांक 22.09.2022 को प्रस्तुत हुआ, जबकि इसके पूर्व प्रशासक काल में प्रकरण संबंधी प्रशासकीय स्वीकृति, ई-टेण्डरिंग, निविदा समिति संकल्प व वित्तिय स्वीकृति होकर कार्यआदेश दिया जा चुका था व प्रथम चरण का कार्य भी कराया जा चुका था। श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा लोकायुक्त में की गई शिकायत मेरी छवि को धुमिल करने का प्रयास है और मैं हर तरह की जांच का सामना करने को तैयार हँू।
नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने पत्रकारों को बताया कि मेरे द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के पश्चात् जलशक्ति अभियान संबंधी फाईल प्रथम बार मेरे समक्ष दिनांक 22.09.2022 को प्रस्तुत की गई थी। जबकि जलशक्ति अभियान अंतर्गत कराये गये रूफ वाटर हार्वेस्टिंग मामले में 15 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति 13.04.2022 को तत्कालीन प्रशासक व मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा दी गई थी। इसी प्रकार इस कार्य की ऑनलाईन निविदा दिनांक 22.05.2022 को तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा जारी की गई थी। दरों की स्वीकृति दिनांक 26.07.2022 को निविदा समिति द्वारा अनुशंसित की गई थी व वित्तीय स्वीकृति दिनांक 03.08.2022 को तत्कालीन प्रशासक व मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा दी गई थी। इसका कार्य आदेश दिनांक 10.08.2022 को पत्र क्रमांक 259 द्वारा तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा जारी किया गया था। उपरोक्त कार्य के भुगतान हेतु देयक कार्य उपरान्त दिनांक 08.09.2022 को प्रस्तुत किया गया था व देयक का भुगतान अंकेक्षण विभाग द्वारा देयक पारित उपरान्त नियमानुसार होने से दिनांक 28.10.2022 को किया गया था।
श्रीमती चौपड़ा ने पत्रकारों को बताया कि मेरे अध्यक्ष पद का पदभार संभालने के पूर्व नगरपालिका परिषद्, नीमच का कार्यभार प्रशासक के हाथों में था। प्रशासक कार्यकाल के दौरान जलशक्ति अभियान के कार्यों हेतु समस्त स्वीकृति उपरान्त स्वीकृत दरों पर कार्य कराया जा चुका था। उनके भुगतान हेतु प्रथम प्रकरण मेरे समक्ष दिनांक 22.09.2022 को तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा प्रथम चरण के कार्य होने के पश्चात् प्रस्तुत किया गया था। मैंने उस फाईल में संलग्न प्रशासकीय स्वीकृति संकल्प, निविदा समिति संकल्प, प्रशासक द्वारा वित्तिय स्वीकृति संकल्प और मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा जारी कार्य आदेश व अंकेक्षण परीक्षण में कोई आपत्ति अभिलखों में नहीं होने व कार्य नियमानुसार होने से उपरोक्त कार्यों हेतु भुगतान की स्वीकृति प्रदान की थी। श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि जलशक्ति अभियान अंतर्गत जारी ई-टेण्डर में फ्लेक्स बेनर कार्य हेतु प्राप्त 88 रूपये प्रतिवर्ग फीट की दरे स्वीकृत किये जाने के संबंध में तत्कालीन प्रशासक, नगरपालिका, नीमच एवं तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी ही बता सकते हैं। क्योंकि यह कार्यवाही प्रशासक कार्यकाल में हुई थी।
श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री योगेश प्रजापति द्वारा राजनैतिक द्ववेषतावश मेरी एवं भाजपा पार्षद दल की छवि खराब करने व मुझे ब्लैकमेल करने की मंशा से निराधार एवं झुठे आरोप लगाकर शिकायतें की जाती है, किन्तु मैं झुठी शिकायतों से डरने वाली नहीं हूँ और हर प्रकार की जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं।