शहर
पोलिटेक्निक जावद में आनलाईन प्रवेश की प्रकिया प्रारंभ
नीमच 9 मई 2025,
म.प्र.शासन तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के पोलिटेक्निक महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु जारी काउंसिलिंग 2025 के प्रथम चरण में एक मई 2025 से प्रवेश प्रारंभ किया है। शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय जावद में मेकेनिकल इंजीनियरिंग तथा इलेट्रानिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के त्रि-वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अर्हता कक्षा 10 वी उर्तीण निर्धारित है। आनलाईन प्रवेश हेतु पंजीयन की कार्यवाही महाविद्यालय कार्यालय में की जा रही है। प्रवेश हेतु अभ्यर्थी अपने 10 वी कक्षा के परिणाम तथा मूलनिवासी, आय, जाति प्रमाणपत्र के साथ महाविद्यालय में उपस्थित हो सकते है। काउंसिलिंग 2025 के प्रथम चरण में एक जून 2025 तक प्रवेश प्रक्रिया की जावेगी। यह जानकारी पोलीटेक्निक कालेज जावद के प्राचार्य ने दी ।