अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कि खरीद फरोख्त करने वाले 04 आरोपीयो को पकडने मे रतनगढ़ पुलिस को मिली सफलता

दिनांक 25 जून 2025
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्व प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अंकित जायसवाल, व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय जावद श्रीमति निकीतासिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक श्री वीरेन्द्र झा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कि खरीद फरोख्त करने वाले चार लोगो को सहआरोपी बनाकार चारो सह आरोपीयो को पकडने में सफलता प्राप्त की है ।
दिनांक 21.06.2025 को पुलिस थाना रतनगढ़ पर प्राप्त मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए एक सफेद रंग की बिना नम्बर स्वीफ्ट डीजायर कार के चालक आरोपी शहनवाज उर्फ सोनु पिता जब्बार नवाज मंसुरी उम्र 26 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम भादसोडा थाना भादसोडा जिला चित्तौडगढ राज0 हा0मु0 ग्राम कालुखेडा थाना बेगु जिला चित्तौडगढ राज0 के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 100 किलोग्राम जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दोरान आरोपी शहनवाज उर्फ सोनु से पूछताछ कर जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा कर खरीद फरोख्त कराने वाले 04 लोगो को अपराध मे सह आरोपी बनाया जाकर, पुलिस रतनगढ़ टीम द्वारा चारो सह आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
जप्त मश्रुका:-
(1) एक हिरो एचएफ डिलक्स मोटर साईकल नम्बर MP 44 MQ 3346
(2) एक हिरो स्प्लेन्डर प्लस मोटर साईकल नम्बर RJ 09 VS 3421
*गिरफ्तार आरोपी:-*
(01) गणेशनाथ पिता मोहननाथ योगी उम्र 23 साल निवासी ग्राम पांडुकुडी थाना सिंगोली,
(2) कालुराम पिता मांगीलाल भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम पांडुकुडी थाना सिंगोली,
(3) जाकिर पिता अब्दुल लतीफ मुंसरी उम्र 32 साल नि0 नई आबादी कालुखेडा थाना बेगु जिला चित्तौडगढ राज
(4) दिनेशनाथ पिता मांगीनाथ योगी उम्र 27 साल निवासी ग्राम चावंडिया तेजपुर थाना पारसोली जिला चित्तौडगढ
*सराहनीय कार्य* :- उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक वीरेन्द्र झा तथा उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।