
नीमच,02/01/2024, मंगलवार
कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए #बेस्ट_एम्लाई_ऑफ_दी_मंथ_पुरस्कार योजना के माह दिसम्बर-2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार का वितरण कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर नीमच में किया गया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन, सुश्री नेहा मीना ने कलेक्टोरेट में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्नीस अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्कार वितरण समारोह में किसासन कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सहायक ग्रेड-3 श्री उमेश यादव, शिक्षा विभाग के स.ग्रे.-3 श्री दिपक टेलर, श्री लालचवंद गणावा, पुलिस विभाग के प्र.आर.58 श्री ज्ञानचंद यादव, प्र.आर.146 श्री रामपंगत, प्र.आर.451 श्री लक्की शुक्ला, जिला पंचायत के सचिव ग्राम पंचायत अमावली जागीर के श्री अशोक जैन, ग्राम पंचायत माण्डा जावद के श्री गोपाल प्रसाद टेलर, सचिव ग्राम पंचायत दुरगपुरा मनासा के श्री विष्णु मालवीय, कलेक्टर कार्यालय डूडा के दैनिक श्रमिक श्री गौरव आचार्य कुकडेश्वर, राजस्व विभाग के पटवारी श्री अनुराग पाटीदार, राजस्व विभाग मनासा के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री धमेन्द्र ग्वाला, उपखण्ड नीमच के पटवारी श्री कैलाश पाटीदार, पटवारी श्री पंकज श्रीवास्तव, रतनगढ के स.ग्रे.3 श्री विजय सिंह राजपूत, एवं सिंगोली के सहायक ग्रेड-3 श्री राजेश बैरागी को शासकीय कार्यो के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया।