श्री संजीव साहू को नीमच, सुश्री प्रीती संघवी को जावद एसडीएम का दायित्व कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के मध्य किया नये सिरे से कार्यविभाजन
नीमच 31 जनवरी 2025,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टरों, राजस्व अधिकारियों के मध्य प्रशासकीय कार्यसुविधा की दृष्टि से नये सिरे से कार्यविभाजन किया गया है। जावद के अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी का दायित्व संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीती संघवी को एवं नीमच के अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी नीमच का दायित्व डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव साहू को सौंपा गया है। संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेड़े को भू-अभिलेख की प्रभारी अधिकारी सहित कलेक्टोरेट की विभिन्न शाखाओं की प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन एवं भारत निर्वाचन सहित कलेक्टोरेट की स्थापना शाखा, न्यायालयीन प्रकरण, संपत्तिवाद, वित्त समस्त आयोग एवं शिकायत, जनसुनवाई एवं भूअर्जन शाखा की प्रभारी अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना को विधानसभा नोडल अधिकारी, मंत्रीगण शाखा, लोकसेवा गारंटी, सीएम हेल्पलाईन, सीएम सीएस, सामान्य शिकायत, एससी-1 शाखा, अभिलेखागार, रेडक्रास का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिह धार्वे को परियोजना अधिकारी शहरी विकास, राहत एवं पुर्नवास, बंगला बगीचा प्रकोष्ठ, जिला नाजिर, एससी-2, ब्रिस्क, क्रिस्क लायब्रेरी एवं आदि शाखाओं का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।