Blogदेशशहर

मनासा की जनता को मिलेगी सौगात, 100 बेड हॉस्पिटल कल होगा जनता को समर्पित, मनासा नगर को करोडो के विकास की सौगात देने आ रहे,

मध्य प्रदेश शासन के नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नवनिर्मित आडिटोरियम करेंगे मनासा की जनता की समर्पित, मिलेगी नगर को सौगात ! 

नीमच/ मनासा, 11 मार्च 2024, सोमवार 

देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी, एवं मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री डा. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में विकास का क्रम अनवरत जारी हे, और इसी क्रम को आगे बढ़ाने मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के अंतिम सिरे पर बसे नीमच जिले की मनासा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने आ रहे, मध्य प्रदेश शासन के नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जो कल दिनांक 12 / 03/ 024 को मनासा नगर को करोडो के विकास की सौगात प्रदान करेंगे !

वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में पिछड़े हुवे मनासा विधानसभा की जनता जो, ईलाज के आभाव में परेशान थी, क्यों की उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पायी, उनकी पीड़ा को मनासा से पहली बार चुन कर आये विधायक अनिरुद्ध माधव मारु ने सुना और आम जनता को सर्व सुविधा युक्त 100 बेड हॉस्पिटल बनाकर सौगात के रूप में प्रदान किया, मनासा विधायक माधव मारु से जब चर्चा हुई तो उनका कहना था की, प्रदेश की भाजपा सरकार दोनों हाथों से जनता की भलाई के लिए पैसा देने को तैय्यार हे, लेकिन आपके चुने हुवे जनप्रतिनिधि की इच्छा शक्ति भी होना चाहिए की वो भोपाल जाकर क्षेत्र की समस्याओ से प्रदेश के मुखिया को अवगत करवाए, यक़ीन मानिये आपकी हर समस्या के समाधान का कार्य आपकी चुनी हुई सरकार करेगी, और इसी का परिणाम हे की मनासा शहर को आज 100 बेड सिविल हॉस्पिटल की सौगात मिली हे !

मनासा विधानसभा में विकास के भागीरथी जनता के लाडले विधायक अनिरुद्ध माधव मारु के अथक प्रयास से, विकास का क्रम निरंतर जारी हे, वहीं नगर परिषद् मनासा अध्यक्ष डा. सिमा अजय तिवारी के नेतृत्व में मनासा नगर की जनता को सर्व सुविधा युक्त प.अटल बिहारी वाजपेयी सभा गृह ( आडिटोरियम ) की सौगात मिलने जा रही हे, उक्त आयोजन को लेकर मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारु द्वारा बताया गया की, कल दिनांक 12/03/24 को प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नव निर्मित, 100 बेड सिविल हॉस्पिटल, आडिटोरियम का लोकार्पण करने और सिविल हॉस्पिटल एवं आडिटोरियम मनासा की जनता को समर्पित करने साथ ही करोडो के विकास की अन्य योजनाओ का भूमि पूजन करने पधार रहे हे !

आयोजन में क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, मंडल अध्यक्ष मुकेश डांगी, नगर परिषद् अध्यक्ष सिमा अजय तिवारी मंचासीन अतिथि होंगे !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}