
नीमच 10 नवंबर 2024,
संचालनालय आयुष भोपाल के पत्रानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी नीमच के मार्गदर्शन शनिवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर जमुनिया कला द्वारा जमुनिया कला में नि:शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात,संधिवात,उच्च रक्तचाप,उदर रोग,अतिसार, अरुचि, गैस बनना, रक्ताल्पता, कास, श्वास ,स्त्री रोग एवं अन्य मौसमी बीमारियों की नि:शुल्क जांच कर औषधियां प्रदान की गई। शिविर में आए हुए रोगियों का ब्लड प्रेशर ,शुगर, एवं हीमोग्लोबिन आदि की निशुल्क जांच की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच श्री अरविंद डामोर ने शिविर का निरीक्षण किया।
शिविर में जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना, ग्राम सरपंच श्री विनोद जायसवाल,भी उपस्थित थे । शिविर में डॉ.बादर सिंह वास्केल, डॉ. पंकज कुमार पाटीदार,डॉ.विमला पाटीदार, श्री कानसिंह राणावत,श्रीमती रितिका तिवारी,श्री हरीश दास बैरागी,श्री विनीत सोनी आदि आयुष स्टाफ द्वारा सेवाएं दी गई । शिविर में कुल 187 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में आमजनों को योगाभ्यास भी कराया गया।