शहर
सब जेल जावद में हुआ बंदियों के लिए विशेष स्वास्थ परिक्षण शिविर का अयोजन
बंदियों को विधिक सहायता से संबंधित जानकारियां भी प्रदान की गई

नीमच, दिनांक 23 अप्रैल 2024, मंगलवार
श्री विनोद कुमार पाटीदार जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति जावद के निर्देशानुसार दिनांक 22.04.2024 को सब जेल जावद में विशेष स्वास्थ्य परिक्षण शिविर आयोजित किया गया जेल में निरुद्ध समस्त बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया बंदियों को विधिक सहायता संबंधी जानकारी दी गई, शिविर में जेलर श्री चंदर लाल परमार के साथ अन्य जेल स्टाफ भी उपस्थित रहा ।