शहरदेश

नपा अधिकारियों ने उडाई सीएम हेल्पलाईन कानून की धज्जियां- गजेन्द्र यादव

समस्या का बगैर निराकरण किए शिकायत निरस्त की

नीमच, 22 जनवरी 2025

सी.एम. हेल्पलाईन पर की गई शिकायत का निराकरण अंतिम निराकरण मानते हुए वरिष्ठ स्तर से शिकायत का बिना निराकरण किये हुए बंद किये जाने के मामले मे मंगलवार को कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष व सी. एम. हेल्पलाईन के शिकायत कर्ता नीमच सिटी निवासी गजेन्द्र यादव (ठेकेदार) ने कहा कि नीमच नगरपालिका मे अधिकारियों द्वारा सी. एम. हेल्पलाईन कानून की धजियां उड़ाने का काम किया जा रहा है । श्री यादव ने कलेक्टर को एक शिकायत पत्र प्रेषित किया, जिसमे बताया कि वार्ड नं. 5 एवं 6 नीमच सिटी स्थित नाले के संबंध मे उनके द्वारा पूर्व एक शिकायत 181 सी. एम. हेल्पलाईन मे की थी जो कि शिकायत क्रमांक 21113932 पर दर्ज की गई थी । उक्त शिकायत का सीएम हेल्पलाईन द्वारा निराकरण नहीं करते हुए प्रार्थी की उक्त शिकायत को अंतिम निराकरण मानते हुए वरिष्ठ स्तर से बंद कर दिया गया । जिसकी सूचना प्रार्थी को दी गई । जबकि उक्त शिकायत का कोई निराकरण सीएम हेल्पलाईन द्वारा नहीं किया गया एवं शिकायत वरिष्ठ स्तर से बंद किये जाने बाबत जो कारण दर्शाया गया उसका कोई उल्लेख नहीं किया गया । वर्तमान मे उक्त समस्या यथावत है एवं वार्ड नं. 5 एवं 6 नीमच सिटी के नाले पर वर्तमान मे भी पक्के अतिक्रमण कर रखे हैं तथा बारिश के मौसम मे नाले का पानी आम रहवासियों के घरों मे घुस जाता है । नाले को पूर्ण रूप से शिकायतकर्ता के शिकायत अनुसार बनाकर पानी की निकासी का उचित प्रबंधन नहीं किया गया है एवं शिकायत को वरिष्ठ स्तर पर बंद कर दिया गया है, जिससे कि प्रार्थी को एवं वार्ड नं. 5 एवं 6 के आम नागरिकगणों को राहत प्रदान नही की गई है ऐसी दशा में उचित कार्यवाही किया जाना न्यायसंगत है ।

अतः निवेदन है कि 181 सी. एम. हेल्पलाईन शिकायत क्रमांक 21113932 के संबंध मे उचित संज्ञान लेकर शिकायत के संबंध मे उचित कार्यवाही की जाए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}