
नीमच, 03/01/2024, बुधवार
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्याण का संकल्प लिया है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। यह बात मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने मंगलवार को मनासा नगर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।
इस मौके पर विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीमा अजय तिवारी, अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, एसडीएम श्री पवन बारिया व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विधायक श्री मारू ने उपस्थितजनों से संवाद करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रहे, हितग्राहियों को यात्रा के दौरान लाभांवित किया जा रहा है। विधायक श्री मारू ने लाडली लक्ष्मी योजना एवं स्व सहायता समूह, को एनआरएलएम योजना के तहत तथा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत लाभ पत्र भी वितरित किए। विधायक श्री मारू ने उपस्थितजनों को विकसित भारत के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की शपथ भी दिलाई। प्रारंभ में सीएमओ मनासा एवं पार्षदगणों ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्या में विभिन्न वार्डवासी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
#ViksitBharatSankalpYatra
#JansamparkMP