शहरदेश

बस पास धारक दिव्‍यांगजनों को यात्रा में रियायत का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में दिव्‍यांग संगठनों की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 17 फरवरी 2025,

जिले में दिव्‍यांगजनों को परिवहन विभाग द्वारा बस यात्रा पास जारी किए गए है। यात्रा पास धारक सभी दिव्‍यांगजनों को किराए में रियायत का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। साथ ही रियायत नहीं देने संबंधी शिकायत मिलने पर संबंधित बस ऑपरेटर के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत दिव्‍यांगों को प्रमाण पत्र यूडीआईडी, रोजगार, स्‍वरोजगार के संबंध में आयोजित बैठक में विभिन्‍न दिव्‍यांग संगठनों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में चर्चा के दौरान दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, जिला दिव्‍यांग पुर्नवास केंद्र के प्रशासनि‍क अधिकारी, सामाजिक न्‍याय विभाग के जिला समन्‍वयक एवं जिले के दिव्‍यांग संगठनों के अध्‍यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने जिले के 5 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे सभी दिव्‍यांगजनों, जिनके मेडिकल बोर्ड से दिव्‍यंगता प्रमाण पत्र नहीं बने है, सभी नगरीय निकायों से उनकी सूची प्राप्‍त कर, उनके दिव्‍यंगता प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने एडीप योजना के तहत गत वर्षो में मोटराईज्‍ड ट्रायसिकल प्राप्‍त कर चुके, दिव्‍यांगजनों, जिनकी बेटरी खराब हो गई है, या अन्‍य कारणों से मोटराईज्‍ड ट्राईसिकल खराब हो गई हो, उनकी सूची प्राप्‍त कर, बेटरी बदलने एवं मोटराईज्‍ड ट्राईसिकल सुधरवाने के लिए सीएसआर मद से राशि स्‍वीकृत करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने दिव्‍यांगजनों को शासन की विभिन्‍न स्‍वरोजगार योजनाओं में लाभांवित करने के लिए दिव्‍यांगजनों को सूचीबद्ध कर उनके प्रकरण तैयार करवाकर, लाभांवित करने के निर्देश भी सभी जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को दिए। दिव्‍यांगजनों को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए उनके सामर्थ्‍य के अनुसार स्‍वरोजगार उपलब्‍ध करवाने के लिए प्रकरण तैयार कर संबंधित विभागों को भेजने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारी दिव्‍यांग पुर्नवास केंद्र को दिए।

बैठक में कलेक्‍टर ने जिले के दिव्‍यांगजनों का चिन्‍हांकन कर जिला स्‍तर, जनपद स्‍तर एवं नगरीय निकाय स्‍तर पर कियोस्‍क सेंटर एक माह में शुरू करवाने के निर्देश भी ई-गर्वनेंस एवं लोकसेवा प्रबंधक को दिए। बैठक में दिव्‍यांग संघो के प्रतिनिधियों ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}