
नीमच 08 दिसंबर 2024
वैश्य महासम्मेलन ने कैलेंडर लॉन्च कर दिया। संभागीय अध्यक्ष संतोष चोपड़ा की मौजूदगी में वैश्य बन्धुओं ने कैलेंडर का विमोचन किया।
जिलाध्यक्ष गोविंद पोरवाल ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन के वार्षिक केलेंडर में तिथि, त्यौहार, छुट्टियों के साथ ही बहुत सारी जानकारी है। साथ ही प्रदेश के सभी जिला संगठन अध्यक्ष, महिला जिलाध्यक्ष, युवा जिलाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष के नाम व मोबाइल नम्बर भी है। इससे आप घर बैठे प्रदेश भर के वैश्य पदाधिकारियों से उस जिले व शहर से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अपनी व्यापारिक, सामाजिक व वैवाहिक आदि बात भी साझा कर सकते है। जरूरतमंद की मदद का बड़ा जरिया भी साबित हो सकता है यह कैलेंडर ।
कैलेंडर विमोचन के दौरान संरक्षक मनोहरसिंह लोढ़ा, जम्बुकुमार जैन, जिला महामंत्री हरिवल्लभ मुच्छाल, कोषाध्यक्ष पारस लसोड़, जिला प्रवक्ता विवेक खण्डेलवाल, जिला युवा इकाई अध्यक्ष मनोज माहेश्वरी, वरिष्ठ सदस्य सुरेश सिंहल, वासुदेव गर्ग, पारस नागोरी, पटेल सुनील जैन, सन्तोष चौपड़ा, सुरेश अजमेरा, सतीश तोतला, विनोद जैन मामा, मुकेश पोरवाल, नरेंद्र लोढ़ा, ललित राठी, अर्पित पगारिया, संजय पंवार आदि सदस्य मौजूद थे। उक्त जानकारी वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रवक्ता विवेक खण्डेलवाल ने दी।