श्रीमती स्वाति चौपड़ा ने शहीदो को नमन् कर शहीद स्मारक पर किया ध्वजारोहण

नीमच,16 अगस्त 2025
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगरपालिका परिषद नीमच द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्ञान मंदिर के समीप स्थित शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमतीदुर्गा बामनिया, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना कर्णसिंह परमाल, नपा सभापतिगण, पार्षदगण, नपा अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा गणमान्यजनों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पहले नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती बामनिया. नपा उपाध्यक्ष श्रीमती परमाल व अन्य उपस्थितजनों ने शहीद स्मारक परिसर में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया व शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन् किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरपालिका के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक व अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।