भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्वकप का पहला सेमीफाइनल कल

भारतीय टीम विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। यह मुकाबला रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा। अब आप सोच रहे हैं ऐसा कौन सा मैदान है, जो इन सभी के लिए घरेलू है तो बता दें कि यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर इस मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए तो जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल से इंटरनेशनल क्रिकेट करियर तक का सफर तय किया, जबकि विराट कोहली फिलहाल मुंबई में बस गए हैं और यहां लगातार प्रैक्टिस भी करते रहे हैं तो यह उन सभी का घरेलू मैदान हुआ।
भारतीय टीम जहां टूर्नामेंट में हर टीम को हराते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है तो न्यूजीलैंड जोड़तोड़ के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में अपनी जगह सुरक्षित रख सकी। बिल्कुल 2019 विश्व कप की तरह। उसी तरह वे सेमीफाइनल में आमने-सामने भी हैं तो इस बार टीम इंडिया हर हाल में मैनचेस्टर की हार का बदला लेना चाहेगी। हेड टु हेड की बात करें तो दोनों के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 10 मैच हुए हैं, जिसमें से 4 भारत के नाम, जबकि 5 न्यूजीलैंड के नाम रहा है।