
नीमच 31 अक्टूबर 2024
प्रदेश महिला बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रदेश एवं जिलेवासियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है। सुश्री भूरिया ने अपने संदेश में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर समाज के सभी वर्गो, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारगणों एवं नागरिकों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है, कि नीमच जिला प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर होता रहेगा। प्रभारी मंत्री ने जिलेवासियों के सुखी, समृद्ध जीवन की कामना की हैं।