शहर

व्‍यवस्‍था सुधारने डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री धार्वे ने संभाला मोर्चा

फव्‍वारा चौक से प्रायवेट बस स्‍टेंड तक सफाई व्‍यवस्‍था व अस्‍थाई अतिक्रमण का किया निरीक्षण दुकानदारों को नोटिस देने व प्रायवेट बस स्‍टेंड की व्‍यवस्‍था सुधारने के दिए निर्देश

नीमच, 24 अगस्त 2024

नवागत् जिला कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर नीमच शहर में सफाई व्‍यवस्‍था को सुदृढ़ बनाने तथा आवागमन में बाधित अस्‍थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला शहर परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिंह धार्वे निरंतर नपा अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति-गौरव चौपड़ा व मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी श्री महेंद्र वशिष्‍ठ के साथ नगर भ्रमण कर कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार को डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री धार्वे ने सीएमओ श्री वशिष्‍ठ के साथ फव्‍वारा चौक से प्रायवेट बस स्‍टेंड तक का निरीक्षण कर दुकानों के बाहर अस्‍थाई अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देने तथा प्रायवट बस स्‍टेंड की व्‍यवस्‍था सुधारने के निर्देश दिए। श्री धार्वे ने प्रायवेट बस स्‍टेंड स्थित अन्‍त्‍योदय रसोई केंद्र का निरीक्षण कर वहां की व्‍यवस्‍था देखी और वहां कार्यरत् स्‍टाफ से समस्‍या पूछ समस्‍या निराकरण के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान श्री धार्वे ने फव्‍वारा चौक पर सुभाष वाटिका के बाहर बैठे फूलमाला विक्रेताओं की बैठक व्‍यवस्‍था सुधारने, बारादरी के बाहर की दुकानों के संचालकों को दुकान के बाहर अस्‍थाई अतिक्रमण पाए जाने पर नोटिस देने तथा प्रायवेट बस स्‍टेंड पर फल-फ्रूट व अन्‍य खाद्य पदार्थों के ढेले वालों को निर्धारित स्‍थान पर खड़े करवाकर व्‍यवस्‍था सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान साथ चल रहे नपा अमले ने अनेक स्‍थानों पर दुकानों के बाहर सड़क तक लगाए गए फ्लेक्‍स बोर्ड आदि के साथ ही अन्‍य अस्‍थाई अतिक्रमण भी हटवाया।

श्री धार्वे ने बस स्‍टेंड सहित प्रमुख मार्गों पर पर्याप्‍त सफाई व्‍यवस्‍था रखने तथा सफाई कार्य हेतु रात्रिकालीन दल बनाए जाने, प्रात: 6 से 11 व दोपहर 2 से 5 बजे तक सफाई कार्य किए जाने के निर्देश दिए। श्री धार्वे ने अन्‍त्‍योदय रसोई घर पर पर्याप्‍त लाइट व्‍यवस्‍था व अन्‍त्‍योदय रसोई घर के बाहर पर्याप्‍त सफाई व्‍यवस्‍था के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए।

निरीक्षण के दौरान उपयंत्री श्री अम्‍बालाल मेघवाल, श्री ओपी परमार, प्रभारी राजस्‍व अधिकारी श्री टेकचंद बुनकर, प्रभारी स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी श्री दिनेश टांक, बगीचा शाखा प्रभारी श्री महावीर जैन, स्‍वस्‍च्‍छता निरीक्षक श्री अशोक अहीर, श्री भारतसिंह भारद्वाज, श्री भेरूलाल अहीर, श्री अविनाश घेंघट के साथ ही अनेक अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}