शहर

नपा की स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा में आज दो मुकाबले

नीमच, 5 अगस्त 2025

नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान पर 2 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत आज 6 अगस्त को दो मैच खेले जाएंगे। प्रथम मैच दोपहर 1 बजे सिटी यूनियन व सिटी स्पोर्ट्स के बीच तथा दूसरा मैच दोपहर 3:00 बजे एनएफए व नीमच सिटी फुटबॉल क्लब के बीच खेला जावेगा।

उपरोक्त जानकारी देते हुए कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा एवं डीएफए अध्यक्ष श्री रमेश थापा ने बताया कि आज होने वाले प्रथम मैच में अतिथि के रूप में वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी श्री प्रहलाद अहीर, श्री विनोद शर्मा, डॉक्टर आसिफ खान, श्री धर्मेंद्र साहू, श्री अर्जुनसिंह अहीर, श्री राजेंद्र चतुर्वेदी, श्री रमेश थापा, श्री महेश मित्तल (नाटी), श्री हुकम काका परदेसी, श्री राजू सैनी, मोहम्मद सलीम बाबा, श्री कुशाल बोथरा, श्री भागीरथ अहीर, श्री शिव बायरा, श्री प्रेमचंद कलोसिया, श्री नंदू परदेसी उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार दूसरे मैच में अतिथि के रूप में विभिन्न समाज के पदाधिकारी श्री ओमप्रकाश बंसल, श्री अशोक मंगल, श्री कमल गर्ग, श्री गोपाल गर्ग जीजी, उमरावसिंह राठौर, श्री अनिल नागौरी, विजय विनायका, श्री जयंतीलाल पितलिया, श्री सुरेश अजमेरा, श्री मोहनलाल सैनी, श्री शांतिलाल गुप्ता, श्री पारसमल ओसवाल, फादर रंजीत लाकरा, फादर क्लेमेंट उपस्थित रहेंगे।

नगरपालिका परिषद्, नीमच व जिला फुटबाल संघ, नीमच ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}