शहरदेश

आंगनवाडी भवन के अधूरे निर्माण कार्य तत्‍काल पूरा करवाये-श्री जैन

शेष रहे पात्र हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड शीघ्र बनवाये-कलेक्‍टर 

नीमच, 20 फरवरी 2024 मंगलवार 

ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आंगनवाडी केन्‍द्र के भवन निर्माण कार्य तत्‍काल पूर्ण करवाये। शेष रहे पात्र हितग्राहियों को आयुष्‍मान कार्ड भी अविलम्‍ब बनवाएं। स्‍वामित्‍व योजना के तहत शेष कार्यवाही पूर्ण कर, पात्र आवासहीनों को भू-अधिकार अभिलेख वितरित करवाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में #ई_जनसुनवाई करते हुए ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिवों एवं राजस्‍व विभाग के अधिकारियों को दिए। ई-जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने नीमच क्षेत्र की ग्राम पंचायत केलुखेडा, सिरखेडा, नेवड, सोनियाना एवं मुंडला के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर,ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।

कलेक्‍टर श्री जैन ने मुण्‍डला पंचायत के ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र के चारों गॉवों में आंगनवाडी केन्द्र भवन निर्माण के लिए भूमि चिहिंत कर, ग्राम पचांयत से भवन निर्माण के प्रस्‍ताव भिजवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा ट्रासंफार्मर की क्षमता बढाने की मांग पर विद्युत लोड का आंकलन कर, कार्यवाही करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारी को दिए। कलेक्‍टर ने सोनियाना के सरपंच सचिव को अधूरे पडे आंगनवाडी केन्‍द्र भवनों को तत्‍काल पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने सोनियाना में आंगनवाडी केन्‍द्र के सभी बच्‍चों के आधार कार्ड बनाने के निर्देश भी आंगनवाडी कार्यकर्ता को दिए।

कलेक्‍टर ने सिरखेडा के ग्रामीणों की मांग पर ठिकरिया डेम के डूब क्षेत्र में स्थित सरकारी जमीन पर खेल मैदान का प्रस्‍ताव तैयार कर, भेजने के निर्देश भी सचिव को दिए। उन्‍होने शांतिधाम पर जल संसाधन विभाग द्वारा डाले गये मटेरियल को हटाने ओर समतलीकरण करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्‍टर ने पीएम किसान सम्‍मान निधि का लाभ मिलने, किसानों के ई-केवायसी, आंगनवाडी में बच्‍चों को भोजन वितरण, आयुष्‍मान कार्ड वितरण, टी.बी. रोगियों को फुड बास्‍ककेट वितरण, वृद्धावस्‍था एवं दिव्‍यांग पेंशन,पेयजल, राशन दुकान से राशन वितरण, जीर्णशीर्ण भवनों के संबंध में जानकारी भी प्राप्‍त की।

#E_Jansunwai

#JansamparkMP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}