शहर

जिला स्तरीय युवा उत्सव का होगा आयोजन

नीमच 19 दिसंबर 2024

जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन खेल विभाग, नेहरू युवा केंद्र, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संतुक्त तत्वाधान मे किया जाना है खेल अधिकारी श्री मुकुल बेंजामीन द्वारा बताया गया की दिनांक 23 दिसंबर 2024 को टाउन हॉल नीमच मैं प्रातः 10 बजे से युवा उत्सव का आयोजन रखा गया है । युवा उत्सव प्रतियोगिता में 15 से 29 आयु के युवा (30/09/2024 तक) प्रतिभागिता कर पाएंगे। प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी नीमच जिले का निवासी होना अनिवार्य है। प्रतिभागिता हेतु पंजियन फार्म श्री कुलदीप राठौर (9893440830) एवं वसीम अहमद (6267747140) जिला खेल और युवा कल्याण विभाग पास दिनांक 22 दिसंबर 2024 के शाम पांच बजे तक जमा कर सकेंगे। तत्पश्चात् किसी भी पंजीयन फार्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

जिला युवा उत्सव में भाषण प्रतियोगिता , कविता लेखन चित्रकला विज्ञान मेला (एकल एवं समूह) मोबाइल फोटोग्राफी लोक नृत्य (10 का समूह) कहानी लेखन एवं समूह गायन विधाएँ रहेंगी। कहानी लेखन एवं समूह गायन विधा मे सर्वोत्कृष्ठ दल का सीधा संभाग हेतु चयन किया जाएगा। इस हेतु आयोजन समिति का निर्णय अंतिम रहेगा।

मोबाइल फोटोग्राफी साइंस मेला एकल एंव समूह सांस्कृतिक नृत्य अलावा सभी विधाओं हेतु पंच प्रण(1. विकसित भारत 2. गुलामी की मानसिकता से मुक्ति 3. विरासत पर गर्व 4. एकता और एकजुटता 5. नागरिकों का कर्तव्य) थीम रहेगी। चित्रकला प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी अपनी सामग्री स्वयं लेकर आएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु।

युवा कल्याण एवं खेल विभाग किसी भी प्रकार का पोशाक एवं अन्य भत्ता नहीं दिया जाएगा। प्रतिभागियों को अपना पंजीयन my bharat portal पर किया जाना आवश्यक है।

भाषण प्रतियोगिता हेतु प्रथम ईनाम राशि 5000 द्वितीय 2500 तृतीय 1500 रहेगी, कविता लेखन चित्रकला एवं मोबाइल फोटोग्राफी हेतु प्रथम 2500 द्वितीय 1500 तृतीय 1000 रहेगा।, साइंस मेला एकल हेतु प्रथम इनाम 3000 द्वितीय 2000 तृतीय 1500 एवं विज्ञान मेला समूह हेतु प्रथम इनाम 7000 द्वितीय 5000 तृतीय 3000 रहेगा, सामूहिक लोक नृत्य हेतु इनाम 7000 द्वितीय 5000 एवं तृतीय 3000 रहेगा। इनाम की राशि सभी विजेता प्रतिभागियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। कविता लेखन एवं समोह गायन हेतु नगद इनाम नहीं रहेगा। इसमें चयनित प्रतिभागी सीधा संभाग स्तर पर अपनी प्रस्तुति देंगे। जिले से विज्ञान मेला समूह के विजेता शासन निर्देश प्राप्त होने के पश्चात् ही आगे जा पाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र एवं खेल विभाग जिला नीमच द्वारा किया जावेगा। प्रतिभागियों की व्यवस्था राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा की जावेगी एवं वितीय सहायता नेहरु युवा केंद्र द्वारा प्रदान किया जाएगा ।

अधिक जानकारी हेतु 6267747140इस नंबर पर सम्पर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}