शहरदेश

कलेक्‍टर श्री जैन ने ग्राम पंचायत सांडिया एवं फूलपुरा में विकास एवं निर्माण कार्यो क निरीक्षण किया 

कलेक्‍टर ने ग्राम पंचायत को आदर्श बनाने के निर्देश दिए

नीमच, 31/01/2024 , बुधवार

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को नीमच जिले की मनासा जनपद की ग्राम पंचायत सांडिया और फूलपुरा का भ्रमण कर, ग्राम पंचायत व्‍दारा करवाये गये विकास कार्यो का अवलोकन किया। कलेक्‍टर ने ग्राम पंचायत सांडिया को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश भी पंचायत सचिव एवं सरपंच प्रतिनिधि को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना, पंचायत समन्‍वयक अधिकारी श्री गोपाल कृष्‍ण परिहार एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम पंचायत सांडिया के पंचायत भवन परिसर में बगीचा निर्माण कार्य, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल, कूडादान निर्माण, पौधारोपण कार्य, शमशान(शांतिधाम) विकास कार्य, नाला निर्माण कार्य का मौके पर निरीक्षण किया और ग्राम पंचायत व्‍दारा करवाये गये कार्यो की सराहना की। सरपंच प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत में विभिन्‍न स्‍थानों पर सी.सी.टी.व्‍ही. कैमरे लगाये जाना प्रस्‍तावित है। साथ ही गांव में प्रमुख स्‍थानों पर हाईमास्‍क भी लगाये जावेंगे। गांव में पब्लिक अनाउंस सिस्‍टम भी लग चुका है। तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य भी जारी है। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में जितने भी शासकीय भवन स्थित है, उन्‍हें राजस्‍व अभिलेख में दर्ज किया जाये।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम पंचायत फूलपुरा में नव निर्मित कृषक सुविधा केंद्र भवन का निरीक्षण किया और कृषक उत्‍पादक संगठन के सदस्‍यों से चर्चा कर, उनके व्‍दारा प्रस्‍तावित गतिविधियों की जानकारी ली। किसानों ने एफपीओ को समर्थन मूल्‍य खरीदी केंद्र स्‍थापित करने की अनुमति प्रदान करने की भी मांग की। इस कृषक सुविधा केंद्र पर क्षेत्र के किसानों के लिए ट्रेक्‍टर व अन्‍य कृषि उपकरण व सामग्री किराये पर उपलब्‍ध करवाई जावेगी। कलेक्‍टर श्री जैन ने फूलपुरा में एस.बी.एम. पार्क, (स्‍वच्‍छ भारत मिशन पार्क) निर्माण के कार्य का भी अवलोकन किया। उन्‍होने इस पार्क में बनाये गये सामुदायिक शौचालय के मॉडल, सेग्रीगेशन शेड, एफ.एस.टी.सी. के मॉडल वर्मीकम्‍पोस्‍ट पिट का भी अवलोकन किया। ग्राम पंचायत व्‍दारा करवाये गये कार्यो की कलेक्‍टर ने सराहना की।

#panchayatruralsocialdeptmp

#JansamparkMP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}