
नीमच, 22/01/2024, सोमवार
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर शहर के बंगला नंबर 48 स्थित अविनाश ग्रुप ऑफिस पर युवा समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर ने 5100 दीप प्रज्ज्वलित किए, समाजसेवी श्री अशोक जी अरोरा द्वारा दीप प्रज्जावलन की शुरुवात की गई, लगभग 500 वर्षों के बाद श्री राम जी मंदिर जी में विराजमान होने जा रहे है इस ऐतिहासिक पल पर पूरे देश के साथ ही शहर में दीवाली जैसा माहौल रहेगा।
युवा समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा द्वारा 22 जनवरी शाम 7 बजे से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन रखा गया हे जिसमे जाने माने सिंगर सतवंत बादशाह श्री राम जी के भजनों की स्वर लहरियां बिखेरेंगे।
नीमच शहर में भी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जगह जगह आयोजन होगे और शहर की जनता में बड़ा हर्ष का माहोल हे, सभी ने अपने घर आंगन को सजाया हे और बाजार भी राममय हो गया है पूरा नीमच शहर भगवा रंग में डूब कर भवन राम जी के अयोध्या में आगमन पर भक्ति भाव से पलक पांवड़े बिछाए हुए हे।
लगभग सभी धार्मिक स्थलों पर 22 जनवरी के दिन सुंदरकांड , भजन संध्या, और भंडारों आयोजन रखा गया हे और सभी आयोजनों को तयारी जोर शोर से है।