
नीमच, 31/01/2024, बुधवार
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 30 जनवरी 2024 को कलेक्टोरेट सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में शहीद दिवस गरिमापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, एसडीएम की उपस्थिति में शहीद दिवस पर प्रातः11 बजे कलेक्टोरेट परिसर स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की याद में दो-मिनट का मौन रखकर, श्रृद्धांजली दी गई। इस अवसर,एसडीएम डॉ.ममता खेडे, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टोरेट परिसर स्थित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख कर, उन्हे श्रृद्धांजली अर्पित की।