
नीमच, 14 मार्च 2024, गुरुवार
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अकिंत जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा 13 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय जप्त वाहन ट्रक व चालक कों गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- पुलिस अधीक्षक श्री अकिंत जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के निर्देशन में जिले मे अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान दिनांक 13.03.2024 टीम द्वारा एक वाहन आयशर ट्रक पीबी 65 एएच 7607 में 02 प्लास्टिक के कट्टे में भरे डोडाचुरा का परिवहन करते 13 किलोग्राम पिसा हुआ डोडाचुरा किमती 26 हजार रूपये का परिवहन करते ट्रक ड्रायवर आरोपी अमनदिप सिंह पिता जगदीश सिह सिख राजपूत उम्र 35 साल निवासी ग्राम फतेहपुर गडी थाना बलुड जिला पटीयाला पंजाब को गिर. किया गया। आरोपी से जप्त डोडाचुरा के लाने के संबंध में पुछताछ करते जप्तशुदा डोडाचुरा अपने स्वम के उपयोग के लिये शाहरूख पिता न्याजमोहम्म मेवासी मुस्लमान निवासी खालसा पंजाबी ढाबा कचनारा व अंबालाल पिता फकिरचन्द्र गुर्जर निवासी रोहतक हरियाणा ढाबा चामुण्डा माता मन्दीर के सामने महु नीमच रोड मोल्याखेडी फन्ट से लाना बताया गया जो उक्त तीनो आरोपीयो के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट के आज्ञावत नियामो का पालन करते थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 59/24 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया।
नाम आरोपीः-
अमनदिप सिह पिता जगदीश सिह सिख राजपूत उम्र 35 साल निवासी ग्राम फतेहपुर गडी थाना बलुड जिला पटीयाला पंजाब
नाम फरार आरोपी :-
01. अन्बालाल पिता फकिरचन्द्र गुर्जर निवासी रोतक हरियाणा ढाबा चामुण्डा माता मन्दीर के सामने महु नीमच रोड मोल्याखेडी फन्टे
02 शाहरूख पिता न्याजमोहम्म मेवासी मुस्लमान निवासी खालसा पंजाबी ढाबा कचनारा।
जप्त सामग्री
(1) 13 किलोग्राम पिसा हुआ डोडाचुरा, (2) एक आयशर ट्रक पीबी 65 एएच 7607(3) ट्रक में भरे ट्रक में भरे पाईप व मशिनरी का सामन।
सराहनीय कार्य उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज सिंह जादौन व टीम का सराहनीय योगदान रहा ।