
नीमच 02 अक्टूबर 2024,
जिला न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुशांत हुद्दार के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम सह जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में न्यायाधीशगणों द्वारा जिला न्यायालय परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की गई। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार ने स्वच्छता के संबंध में उपस्थित कर्मचारीगणों को जागरूक किया साथ ही नियमित रूप से स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री आलोक कुमार सक्सेना, जिला न्यायाधीश श्री राकेश कुमार शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नजमा बेगम, न्यायाधीशगण श्रीमती पुष्पा तिलगाम, डॉ. श्रीमती रेखा मरकाम, श्रीमती अंकिता गुप्ता, श्री विशाल खाड़े एवं जिला न्यायालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त जिला प्राधिकरण के सचिव श्रीमती नजमा बेगम एवं जिला खाद्य अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ने शहर में विभिन्न स्ट्रीट फुट वेंडर की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिन स्थानों पर नियमित साफ-सफाई में कमी पाई गई, उनकी दुकानों में साफ-सफाई बनाये रखने हेतु समझाईश दी। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन भी उपस्थित थे।