Blogदेशशहर

पहले चलाया सफाई अभियान, फिर देखा लाइव प्रसारण

विधायक व नपाध्‍यक्ष की उपस्थिति में हुआ स्‍वच्‍छता पखवाड़े का आगाज सफाई मित्रों का हुआ सम्‍मान, प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को मिला प्रमाण पत्र

नीमच 17 सितंबर 2024

कचरामुक्‍त भारत के उद्देश्‍य को लेकर भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रजी मोदी के जन्‍मदिवस 17 सितम्‍बर से राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधीजी के जन्‍मदिवस 2 अक्‍टूबर तक आयोजित स्‍वच्‍छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ मंगलवार को नगरपालिका कार्यालय परिसर में विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार व नपाध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति-गौरव चौपड़ा के आतिथ्‍य में किया गया। इस अवसर पर डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं पीओ डूडा श्री चंद्रसिंह धार्वे, भाजपा नेता श्री हेमंत हरित, सीएमओ श्री महेंद्र वशिष्‍ठ, नपा सभापति श्री धर्मेश पुरोहित, श्री निरज अहीर व स्‍वच्‍छता एम्‍बेसेडर डॉ. एच.एन. गुप्‍त सहित अनेक पार्षदगण भी विशेष रूप से उपस्थित थे। स्‍वच्‍छता पखवाड़ा के तहत नपा स्‍टॉफ ने सर्वप्रथम नपा कार्यालय की सफाई की। उसके पश्‍चात् नगरपालिका कार्यालय के सामने गंदगी व कचरे से पटे खाली पड़े प्‍लाटों में नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री धार्वे, सीएमओ श्री वशिष्‍ठ व स्‍वास्‍थ्‍य सभापति श्री पुरोहित ने नपा स्‍टाफ के साथ हाथ में झाडू थाम सफाई अभियान चलाया। इसके पश्‍चात् नपा कार्यालय परिसर में मंचीय कार्यक्रम हुआ, जहां उपस्थितजनों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहनजी यादव के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। कार्यक्रम में अतिथिगणों ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को कार्यपूर्णता का प्रमाण पत्र सौंपा एवं सफाई मित्रों को भी सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री परिहार ने उपस्थितजनों को स्‍वच्‍छता की शपथ भी दिलाई।

मंचीय कार्यक्रम की शुरूआत अतिथिगणों ने मॉं सरस्‍वती की तस्‍वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्‍जवलित कर की। अतिथ्रि स्‍वागत् पश्‍चात् डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री धार्वे ने स्‍वागत् भाषण देते हुए 17 सितम्‍बर से 2 अक्‍टूबर तक आयोजित स्‍वच्‍छता सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। अतिथि उदबोधन देते हुए विधायक श्री परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी का जन्‍मदिन हम सेवा गतिविधियों की शुरूआत कर मना रहे हैं। आज से स्‍वच्‍छता सेवा पखवाड़ा शुरू हो रहा है, वहीं आज नीमच को प्रधानमंत्री जनऔषधी केंद्र की सौगात भी मिली है, जहां काफी कम दर पर दवाइयॉं मिलेगी। श्री परिहार ने कहा कि जिस तरह हम अपने घर की स्‍वच्‍छता का ध्‍यान रखते है उसी प्रकार शहर की स्‍वच्‍छता का भी ध्‍यान रखेंगे तो हमारा शहर भी स्‍वच्‍छता में अच्‍छी पायदान प्राप्‍त कर सकेगा। इस अवसर पर नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदीजी ने स्‍वच्‍छता की जो अलख जगाई है उससे हमारे देश की तस्‍वीर व तकदीर दोनों बदली है। हम भी नीमच को स्‍वच्‍छ व सुंदर बनाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। सभी का सहयोग मिला तो हमारा उद्देश्‍य जरूर सफल होगा। श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि स्‍वच्‍छता पखवाड़ा में हमें उन ब्‍लेक स्‍पॉट को भी खत्‍म करना है जहां नागरिक कचरा फेंककर उस स्‍थान को कचरा पाइंट का रूप देने में लगे हैं। श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि सफाई मित्रों का भी सम्‍मान किया जाना चाहिए क्‍योंकि वे गंदगी को दूर कर हमें स्‍वच्‍छ वातावरण प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का संचालन एनयूएलएम प्रभारी श्री प्रवीण आर्य ने किया। आभार श्री राजेश (पप्‍पू) मंगल ने माना। इस अवसर पर नपा पार्षद श्री राकेश किलोरिया, श्री रामचंद्र धनगर, श्री दुर्गाशंकर भील, श्री वीरेंद्र पाटीदार, श्री कमल शर्मा, श्री अशोक जोशी, श्री साबिर मसूदी, श्री इकबाल कुरेशी सहित अनेक पार्षदगण, गणमान्‍य नागरिक तथा नगरपालिका अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}