जिले के सभी आंगनवाडी केंद्र सुबह निर्धारित समय पर खुलना सुनिश्चित हो-श्री चंद्रा
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

नीमच 13 फरवरी 2025,
जिले के सभी आंगनवाडी केंद्र प्रतिदिन सुबह 9 बजे अनिवार्य रूप से खुलना सुनिश्चित हो और आंगनवाडी केंद्रों में सुबह नाश्ता एवं दोपहर को (दो समय) गर्म पका हुआ भोजन का वितरण अनिवार्य रूप से किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक में सभी सीडीपीओ और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल, जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोराना एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले की अधिकाधिक आंगनवाडी केंद्रो को सक्षम आंगनवाडी बनाने के लिए आंगनवाडियों में आवश्यक उपकरण एवं सुविधाओं के बारे में पत्रक तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। आंगनवाडी केंद्रों में समुदाय आधारित गतिविधियॉं (वीएचएसएनडी) हर एक आंगनवाडी केंद्र में आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होने आंगनवाडी केंद्रो में उपलब्ध वजन मशीनों और अन्य उपकरणों का सत्यापन करवाने तथा जिन आंगनवाडी केंद्रों में वजन मशीने खराब हो गई है वहॉं नई मशीने उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में सभी आंगनवाडी केंद्रों में हितग्राहियों को नियमित रूप से निर्धारित मात्रा में टेकहोम राशन वितरित किया जाए। शासन से समय पर प्रतिमाह टेकहोम राशन सभी परियोजनाओं को उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखने के निर्देश भी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिए। आंगनवाडी केंद्रों के भवन निर्माण की समीक्षा में बताया गया, कि कुल स्वीकृत 385 भवनों में से 319 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। 51 भवन निर्माणाधीन है, जो इस माह पूर्ण कर लिए जावेंगे। कलेक्टर ने शेष 15 अप्रारंभ भवनों का निर्माण कार्य भी जिला पंचायत सीईओ से चर्चा कर प्रारंभ करवाने के निर्देश भी दिए।