शहरदेश

जनसुनवाई में प्राप्‍त जनसमस्‍याओं का तत्‍परतापूर्वक निराकरण करें-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई- 134 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 03 दिसम्‍बर 2024,

जिले के सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्‍त जनसमस्‍याओं, आवेदनों का तत्‍परतापूर्वक समय-सीमा में सकारात्‍मक निराकरण कर, संबंधित आवेदक को भी लिखित में की गई कार्यवाही से अवगत कराये। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए दिए। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम डॉ.ममता खेडे़ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जनसुनवाई में 134 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं और संबंधित अधिकारियों को आवेदकों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश को दिए। जनसुनवाई में नीमच सिटी की मंजुबाई, मनासा की मेनाबाई, अमावली महल के उदयसिह, नीमच सिटी के सज्‍जनलाल, धनेरियाकलां के मोहनलाल, सेमली चंद्रावत के भगतसिह, मल्‍हारगढ के शादाब रहमान, नीमच की रजनी वधवा, हरवार की दाखीबाई, इंदिरा नगर नीमच की रूकसार बानो, रेवली देवली के विष्‍णु प्रसाद, ग्‍वालटोली के कमल प्रजापति ने भी जनसुनवाइ में अपने आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह रेतपुरा के बालुदास बैरागी, सरवानिया महाराज की लक्ष्‍मीबाई, लसुडी तंवर के भगतपुरी, आकली के छगनलाल, बिसलवास बामनियां के सुरेश, महागढ़ के अशोक कुमार, स्‍कीम नं.9 नीमच के अब्‍दुल खालिद, शिक्षक कॉलानी नीमच के पारसमल, हिंगोरिया के अमरलाल, मल्‍हारगढ के डॉ.मुफीज रहमान, कुम्‍हारा गली नीमच के सलीम खान, कांकरिया तलाई के दिनेश कुमार, जीरन की मांगीबाई, इंदिरानगर नीमच की ललिता बाई, दलावदा के रमेश गुर्जर, सुरजना के रामसुख, पिपलियाबाग के अलीम खान, ग्‍वालटोली नीमच के परसराम, अरनिया कुमार पिंकी आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए। प्राप्‍त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}